खेल

एक मैच में 2 शतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जीता ICC का स्पेशल अवॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>ICC Awards:</strong> आईसीसी ने सोमवार, 8 अप्रैल को मार्च महीने के लिए मेंस और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ की सूची जारी कर दी है. आईसीसी ने श्रीलंका के 25 वर्षीय बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस को मार्च महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है. कामिंडु मेंडिस हाल ही में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं उस 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी मेंडिस ही थे. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 367 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही. इसी प्रदर्शन के लिए कामिंडु मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>अवॉर्ड जीतने से बहुत खुश कामिंडु मेंडिस</h4>
<p style=”text-align: justify;”>प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद कामिंडु मेंडिस ने कहा, “मैं आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से बहुत खुश हूं, जिसे मैं अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में देख रहा हूं. इस तरह पहचान मिलना हमें एक खिलाड़ी के तौर पर और टीम, देश और फैंस के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन देता है. मैं नॉमिनेट किए गए मार्क अदार और मैट हेनरी को भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं उन्हें बहुत बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा प्रतिद्वंदी मानता हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कामिंडु मेंडिस द्वारा एक ही टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गईं 2 शतकीय पारियां इसलिए भी खास रहीं क्योंकि उन्होंने पहली इनिंग में 7वें और दूसरी इनिंग में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए थे. वो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मंयक यादव की चोट पर आया अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/lucknow-super-giants-bowler-mayank-yadav-injury-update-here-know-in-details-ipl-2024-2660272″ target=”_self”>IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मंयक यादव की चोट पर आया अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *