कर्रेंट अफेयर्स

ईरान से हजारों किलोमीटर दूर है इजरायल, फिर भी कैसे कर रहा है अटैक? ऐसी है ईरान की रॉकेट फोर्स

<p style=”text-align: justify;”><strong>Iran Israel Conflict:</strong> ईरान और इजराइल दोनों देशों को लेकर एक लंबा इतिहास रहा है. एक समय था जब इजराइल और ईरान के संबंध अच्छे थे. तो वहीं अब इन दोनों देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं. 1 अप्रैल को सीरियाई दूतावास में हुए हमले में ईरान के 13 सैनिक मारे गए थे. ईरान ने इस हमले का इल्जाम इजराइल पर लगाया और इजराइल पर कार्रवाई करने की बात कही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तो वहीं इजराइल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया. ईरान से इजरायल की दूरी हजारों किलोमीटर की है. और ऐसे में ईरान की मिसाइलें हमले में कमाल दिखा रही है. आखिर कितनी ताकतवर है ईरानी राॅकेट फोर्स चलिए जानते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>ईरान के पास हैं घातक बैलेस्टिक मिसाइल्स</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>ईरान इजरायल पर हमला कर दिया है और ऐसे में दुनिया में इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं अब दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति न बन जाए जैसी रूस और यूक्रेन के बीच है. ईरान की बात करें तो ईरान मिडल ईस्ट में बैलेस्टिक मिसाइल्स रखने के मामले में पहले नंबर पर है. ईरान की बैलेस्टिक मिसाइल्स&nbsp; बेहद घातक हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ईरान के पास 9 ऐसी बैलेस्टिक मिसाइल्स हैं. जो हजारों किलोमीटर दूर इजराइल पर हमला बोल सकती हैं. इन मिसाइल में अगर सबसे खतरनाक मिसाइल की बात की जाए तो वह है सेजिल. यह मिसाइल 17,000 किलो मीटर प्रति घंटे की तेजी से 2500 किलोमीटर दूर हमला कर सकती है. तो वहीं खीबर मिसाइल की मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है. इसके साथ ही हज-कासेम की अटैकिंग रेंज 1400 किलोमीटर है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन भी काफी ताकतवर</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>ईरान के पास सिर्फ बैलेस्टिक मिसाइल्स ही नहीं हैं. नहीं बल्कि अब हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल्स भी मौजूद है. पिछले साल ईरान ने अपनी स्वदेशी हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल्स का परीक्षण किया था. हाइपरसोनिक मिसाइल वह होती हैं जो कि साउंड की आवाज से भी 5 गुना तेजी से जाती हैं. इन मिसाइलों को इनकी गति के चलते इंटरसेप्ट करना काफी मुश्किल होता है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तो उसके साथ ईरान के पास क्रूज मिसाइल भी है. जो न्यूक्लियर पावर से लैस है. इसकी रेंज 3000 किलोमीटर है.&nbsp;&nbsp;ईरान ने अपने ड्रोन के जखीरे में भी खास काम किया है. पूरे मिडल ईस्ट क्षेत्र की बात की जाए तो ईरान इसका सबसे बड़ा निर्माता है. ईरान के पास मुहाजिर – 10 नाम का घातक ड्रोन है. जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. तो वही अपने साथ यह 300 किलोग्राम का वजन भी लेकर जा सकता है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/gk/how-many-nuclear-bombs-does-israel-have-what-will-happen-if-they-use-all-together-2664950″>इजरायल के पास कितने परमाणु बम हैं? अगर एक साथ दाग दे तो क्या होगा?</a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *