कर्रेंट अफेयर्स

इस गांव के हर घर में है प्लेन, लोग मार्केट भी हवाई जहाज से ही जाते हैं!

<p>हवाई जहाज में बैठना हर इंसान का सपना होता है. लेकिन गरीबी की वजह से कई लोग अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते. हालांकि, वहीं इसी दुनिया में कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास अपना खुद का प्लेन है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां जहां हर घर में एक प्लेन है तो आप क्या कहेंगे. चलिए इस आर्टिकल में आपको इस गांव के बारे में बताते हैं.</p>
<h3>कहां है ये गांव</h3>
<p>हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वो अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है. दरअसल, यहां एक गांव है जिसका नाम है कैमरॉन एयर पार्क जहां लोगों के घर के बाहर कार की पार्किंग नहीं बल्कि प्लेन की पार्किंग है. सबसे बड़ी बात कि ये प्लेन इतने महंगे महंगे हैं कि आप इनकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते. आपको बता दें, इस गांव के ज्यादातर लोग प्लेन उड़ाना जानते हैं और वो जह भी अपने गांव से बाहर जाते हैं तो प्लेन का ही इस्तेमाल करते हैं.</p>
<h3>खास तरह से किया गया है गांव को डिजाइन</h3>
<p>इस गांव में इतने प्लेन होने की वजह से इसे डिजाइन भी बेहद खास तरीके से किया गया है. यहां की सड़कों को इस तरह से बनाया गया है कि आप इन सड़कों पर आसानी से प्लेन लैंड भी करा सकते हैं और प्लेन को उड़ा भी सकते हैं. इसके साथ ही प्लेन की सुरक्षा और मरम्मत के लिए भी यहां पर लोग लगाए गए हैं. आपको बता दें, इस गांव में कुल 124 घर हैं और लगभग हर घर में एक से दो लोग पायलट हैं. हालांकि, अब ज्यादातर लोग इस गांव से जा चुके हैं. यहां के रहने वाले लोग अब बड़े शहरों में रहते हैं और सिर्फ छुट्टियां मनाने ही अपने गांव लौटते हैं. लेकिन टूरिस्टों की वजह से इस गांव में भीड़ हमेशा बनी रहती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/what-was-said-in-the-first-video-of-youtube-it-was-about-this-special-animal-2520390″>जानिए Youtube के सबसे पहले वीडियो में क्या कहा गया था, इस खास जानवर के बारे में हुई थी बात</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *